CSK vs MI Match Highlights: Kieron Pollard power hitting, MI chase down 218 runs | वनइंडिया हिंदी

2021-05-01 3

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 27वें मैच में मुंबई इंडियंस के सामने चेन्नई सुपर किंग्स थी, मैच ने रोमांच की सारी हदें पार कर दी और सांसों को थमा देने वाले मैच में मुंबई ने चेन्नई को हरा दिया, सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोइन अली, फाफ डुप्लेसिस और अंबाती रायुडू के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड के तूफानी अर्धशतक के दम पर मुंबई ने 6 विकेट गंवाकर आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की।

Kieron Pollard hit a 34-ball 87 to help Mumbai Indians completed the second-highest chase in the history of the tournament, as MI gunned down 219 to end Chennai Super Kings' winning run in Match 27 in Delhi on Saturday. Earlier, Ambati Rayudu's unbeaten 72 off just 27 balls helped Chennai post 218/4, their highest total against Mumbai.

#IPL2021 #CSKvsMI #KieronPollard